हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़कों और गलियों में कब्जा करके बने धार्मिक स्थानों को हटाने का फैसला किया है. अदालत ने कहा है कि 2011 के बाद कब्जा करके बने धार्मिक स्थानों को फौरन हटा गिया जाए और 2011 से पहले वाले उसके मैनेजमेंट वाली जमीन पर शिफ्ट कर दिया जाए. इसके बाद बाराबंकी में सैकड़ों साल पुरानी मजार पास के ईदगाह में शिफ्ट कर दी गई.