पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने आज बतौर सांसद शपथ ली है. दरअसल हाल ही में नुसरत जहां ने शादी रचाई है और देश से बाहर होने की वजह से पिछले दिनों वे शपथ नहीं ले पाई थी. उनके अलावा TMC की एक दूसरी सांसद मिमी चक्रवती ने भी लोकसभा में आज शपथ ली. मिमी भी नुसरत जहां की शादी में शामिल होने के लिए टर्की गईं थीं. मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जाधवपुर सीट से सांसद हैं. (साभार: लोकसभा टीवी)