प्रवासी भारतीय जहां रहे उस धरती को उन्होंने कर्मभूमि माना : पीएम मोदी | Read

  • 16:45
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2017
14वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करत हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय जहां रहे उस धरती को उन्होंने कर्मभूमि माना. जहां से आए उसे मर्मभूमि माना. पीएम मोदी ने कहा कि कर्मभूमि की सफलताओं के साथ मर्मभूमि में पधारे हैं. जहां रहे वहां का विकास किया और अपने मूल से रिश्ता जोड़ के रखा.

संबंधित वीडियो