लॉकडाउन की वजह से मजदूर, बेघर और भिखारियों की परेशानी देख राज्य सरकार ने 262 रिलीफ कैम्प बनाये हैं जिनमें 70 हजार से भी ज्यादा लोगों ने शरण ली है. मुम्बई में बीएमसी के एक ऐसे ही रिलीफ कैम्प में बेघर और भिखारियों के साथ एक NRI भी रहने को मजबूर है. UK में रहने वाले विशाल जैन मुम्बई आये थे. अपना सामान क्लॉक रूम में रख कर शहर में थे कि 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा हो गई. तब से रिलिंफ कैंम्प में हैं क्योंकि उनका परिवार हरियाणा में है जहां वो जा नहीं सकते और मुम्बई में कोई उनका है नहीं.