अब Z-Morh टनल बनकर है तैयार, श्रीनगर से पर्यटक आ सकेंगे सोनमर्ग

  • 2:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2021
सर्दी के मौसम में इस साल पहली बार श्रीनगर से सोनमर्ग तक सुरंग के जरिए आना मुमकीन हो पाएगा, क्योंकि टनल (Z-Morh tunnel) बनकर तैयार है. सीधे तौर पर ये कहा जाता था कि 3 से 4 महीने तक बर्फबारी के मौसम में बर्फ की इतनी मोटी परतें होती थी, कि आप सोनमर्ग नहीं आ सकते थे.

संबंधित वीडियो