अब पूरे साल कर सकेंगे सोनमर्ग की खूबसूरती का दीदार, टनल के खुलने से खत्म होगी मुश्किलें

  • 3:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2021
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग (Sonmarg) की खूबसूरती का दीदार पर्टयक अब 12 महीने कर सकेंगे. देश-विदेश के पर्यटक अब आसानी से श्रीनगर (Srinagar) से सोनमर्ग (Sonmarg) पहुंच सकेंगे. बर्फबारी की वजह से साल के छह महीने सोनमर्ग का इलाका देश के बाकी हिस्सों से कटा रहता है. मगर केंद्र सरकार की परियोजना की वजह से अब से मुश्किलें जल्द ही खत्म होने वाली हैं.

संबंधित वीडियो