Lebanon में अब फटे Hezbollah के 'Walkie-Talkie', कल Pager Blast में हुई थी 12 की मौत | Breaking News

  • 4:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

 

Walkie-talkie Blast in Lebanon: लेबनान में कुछ देर पहले फिर से धमाकों की ख़बर आई है। हैरानी की बात ये है कि इस बार वॉकी टॉकी फटने की बात कही जा रही है। कल लेबनान और दमिश्क में 3000 पेजर फटे और 3000 से ज़्यादा लोग घायल हुए। अब वॉकी टॉकी में हुए ये धमाके बता रहे हैं कि ये नए दौर का हमला है जिसमें तकनीक का बिल्कुल अलग इस्तेमाल हो रहा है। ताज़ा धमाकों के बारे में और जानकारी के लिए चलते हैं अपने सहयोगी उमाशंकर सिंह के पास।

संबंधित वीडियो