Israel Hezbollah War: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच एक बार फिर से युद्ध शुरू हो गया है। इजरायल ने पिछले हफ्ते शुरू हुए युद्धविराम के बाद हिज्बुल्लाह पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। ये हमला हिज्बुल्लाह के इजराइल के कब्जे वाले एक विवादित सीमा क्षेत्र में गोलीबारी के बाद किया गया है। इजरायल के हमले में 11 लोगों की मौत की खबर है। इजरायली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ऑपरेटिव्स और दर्जनों रॉकेट लांचरों और आतंकी समूह से संबंधित सुविधाओं पर हमला किया। इस हमले के बाद युद्धविराम के बने रहने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेबनान ने इजराइल पर हाल के दिनों में 50 से अधिक बार युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।