भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण क्यों इतनी तेजी से फैल रहा रहा है और कोरोना कैसे अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में पहुंच चुका है, ऐसे तमाम मुद्दों पर इंडियन पब्लिक हैल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार राय (Sanjay Kumar Rai) से NDTV ने बातचीत की. डॉ राय ने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन की मतलब यह होता है कि लोग जो इन्फेक्टेट हो रहे हैं उनको कहां से इन्फेक्शन मिला. यह असंभव है, कोई पता नहीं कर सकता. कम्युनिटी ट्रांसमिशन तो निश्चित रूप से बहुत पहले से हुआ है. अब तो देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. अब तो सारा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि हम कैसे मौतों को कम करें.