ज़िला बैंकों के लिए पुराने नोट स्वीकारने पर लगी केंद्र सरकार की पाबन्दी के खिलाफ़ महाराष्ट्र के सभी ज़िला बैंक काम बंद आंदोलन करने का ऐलान कर चुके हैं. देश का सबसे बड़ा ज़िला बैंकों का नेटवर्क महाराष्ट्र में है. इनसे जुड़े करीब 3 करोड़ उपभोक्तओं को इससे ख़ासी परेशानी हो सकती है. महाराष्ट्र की राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) को इससे डर है कि किसान के कर्जे की वसूली कैसे की जाए.