ये पहली बार नहीं! 40 बार संसद की सुरक्षा में हुई ढिलाई...

  • 3:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2023
13 फरवरी 2014 को पूर्व कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल ने मिर्च स्‍प्रे सदन के अंदर छिड़क दिया था... लोकतंत्र का मंदिर कहा जाने वाला संसद कई बार अपने सांसद की वजह से ही असुरक्षित दिखा है. केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बनाई गई जांच कमेटी संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना की जांच कर रही है. अभी तक के सिक्‍योरिटी ऑडिट में करीब 40 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें संसद की सुरक्षा में गंभीर ढिलाई नजर आई.   
 

संबंधित वीडियो