उपचुनाव में न जिन्ना चला, न दंगा, चला तो सिर्फ गन्ना: जयंत चौधरी

उपचुनाव के नतीजों के बाद आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में न जिन्ना चला, न ही दंगा, इस चुनाव में चला तो सिर्फ गन्ना. जयंत चौधरी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हमारा लक्ष्य 2019 में बेहतर करना है. इस चुनाव का असर 2019 में दिखेगा. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से नाराज थी. जनता में हमें उसी का इनाम मिला है.

संबंधित वीडियो