अगर उपचुनाव हवा का रुख़ बताते हैं तो साफ़ है कि हवा बीजेपी और उसके सहयोगियों के ख़िलाफ़ बह रही है. यूपी के कैराना और नूरपुर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा जबकि विपक्ष के साझा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. बीजेपी के लिए बस महाराष्ट्र के पालघर से अच्छी ख़बर आई जहां उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में अपनी सहयोगी शिवसेना के उम्मीदवार को हरा दिया. हांलाकि शिवसेना हार स्वीकार नहीं कर रही और उसने गड़बड़ी की आशंका जताई है. लेकिन इन उपचुनाव में सबकी नज़र यूपी पर टिकी थी जहां से लोकसभा की 80 सीटें आती हैं. कैराना में हार से विपक्ष कुछ जो बीजेपी निराश नज़र आ रही है.