प्राइम टाइम: क्या ये उपचुनाव मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लहर के संकेत?

चुनाव नतीजे की रात जानकारों की रात होती है. वो राजनीति के बारे में जितना भी आगे पीछे जानते हैं आज की रात जरूर बोलने आते हैं. और कुछ दिनों बाद भविष्य से जोड़कर लिखने लगते हैं. हर चुनाव में बहुत कुछ बदल जाने की भविष्यवाणी करने वाले जानकारों को फिर से उन फॉर्मूलों की तरफ लौटना पड़ रहा होगा जिन्हें वह हमेशा से रिजेक्ट कर चुके थे.

संबंधित वीडियो