विदेश से आए दान के पैसे में घपले के आरोप पर सोनू सूद ने कहा कि सवाल यह है कि मेरे फाउंडेशन के पास FCRA नहीं है तो विदेश से पैसा ला ही नहीं सकते. हमारी फाउंडेशन के पास विदेश से एक रुपया भी नहीं आया है. मिलाप नाम के प्लेटफार्म से पैसा मिलता है, लेकिन वह जरूरतमंद के एकाउंट में सीधा जाता है.