जिन मुसलमानों ने एक से ज्यादा शादी की है, वे यूपी में उर्दू टीचर नहीं बन सकते। प्रदेश में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती होनी है, लेकिन भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने यह शर्त रखी है। मुस्लिम उलेमा इसे शरियत में दखलंदाजी मानते हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि ये पुराना कानून है कि सरकारी नौकरी करने वाले दो शादी नहीं कर सकते, क्योंकि नौकरी शरियत से नहीं बल्कि मुल्क के कानून से मिलती है।