Noida Thar Video: पहले की मारपीट फिर थार से कई गाड़ियों को मारी टक्कर | Sawaal India Ka | NDTV India

  • 43:42
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

Noida Thar Video: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना नोएडा के थाना फेज-1 के सेक्टर 16 की बताई जा रही है. जहां एक तेज रफ्तार थार (कार) ने पहले सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मारी और बाद में बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए मौके से तेज रफ्तार में फरार हो गया. गनीमत रही कि बेकाबू कार की चपेट में आने से कोई घायल नहीं हुआ है.