Noida: Sector 18 से Sector 61 में Road Repair Work शुरू, 90 दिन तक हो सकता है Traffic Jam

  • 2:25
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2024

Road Construction In Noida Flyover: नोएडा के सेक्टर 18 को सेक्टर 61 से जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर सड़क की मरम्मत (Repair Work) का काम शुरू हो गया है। इसके चलते अगले 90 दिनों तक ट्रैफिक (Traffic) प्रभावित रहेगा,पहले चरण में सेक्टर 18 से एनटीपीसी चौक तक काम होगा ,इस दौरान एलिवेटेड रोड की 2 लेन ट्रैफिक के लिए बंद रहेगी जबकि एक खुली रहेगी,अगर किसी को सेक्टर 61 जाना है तो एनपीटीसी लूप से एलिवेटेड रोड चढ़ सकता है।ज्यादा ट्रैफिक होने पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया जाएगा,सड़क के दोनों तरफ के रास्तों में 90 दिन तक सड़क की मरम्मत का काम 90 दिन तक चलेगा।इस एलिवेटेड रोड की लंबाई 4.8 किलोमीटर है

संबंधित वीडियो