14 सितंबर से संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है. लेकिन इस बार संसद के सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा. सरकार का तर्क है कि प्रश्नकाल में मदद करने के लिए जो अधिकारी आते हैं, क्योंकि यह कई विभागों से जुडा़ होता है. इसलिए कई विभागों अधिकारी इसके लिए आते हैं जिसकी वजह से भीड़ जैसा माहौल हो सकता है. इसी वजह से सरकार ने प्रश्नकाल स्थगित कर दिया है. टीएमसी और कांग्रेस ने लोकसभा स्पीकर को इसे लेकर चिट्ठी लिखी है. कई नेताओं ने ट्वीट करके भी नाराजगी जताई है.