दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने बिजली संकट को लेकर खास निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके। रात 10 बजे के बाद मॉल्स को बिजली सप्लाई रोकने तथा सड़कों पर लगे हाई मास्ट हैलोजन लैम्प्स को पीक आवर के बाद बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सरकारी दफ्तरों, यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक एसी बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है।