रेलवे स्टेशन पर लाल वर्दी के लोगों को देखते ही आप इनसे अपने भारी बैग और सामान ले जाने की बात कहते हैं, लेकिन इनका 'कुली' नाम अब गुजरे जमाने की बात हो गया है। गुरुवार को रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कुली को अब 'सहायक' अथवा ' हेल्पर' का नाम दिया जाएगा।