Nitish National Anthem Video: राजनीतिक तापमान बिहार का भी बढ़ा हुआ है...और इसकी वजह बना है एक वीडियो, जिसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चर्चा का केंद्र बना दिया है...राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार के इशारे वायरल हो गए हैं...जाहिर है चुनाव की ओर बढ़ रहे बिहार में विपक्ष ने इसे सत्ता पक्ष खिलाफ एक औजार के रूप में लपक लिया है.