Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार सीएम बन चुके हैं. नीतीश ने 10वीं बार ये कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ ली और अब फिर से बिहार की सत्ता चलाने के लिए तैयार हैं. इस उम्र में भी खुद को प्रासंगिक रखने वाले नीतीश को लेकर लोगों के बीच भी काफी दिलचस्पी है, कोई उनकी सैलरी जानना चाहता है तो किसी को उनकी राजनीतिक प्रोफाइल में दिलचस्पी है. आज हम आपको नीतीश कुमार की पेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं. जब भी नीतीश कुमार बिहार की राजनीति से रिटायर होंगे, उन्हें लाखों रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. खास बात ये है कि जितनी उन्हें सैलरी मिल रही है, उनकी पेंशन उससे भी ज्यादा हो सकती है.