बिहार में सीट के समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडीयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के एक बड़ी रैली कर लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों नेता मंच साझा कर बिहार में मजबूत एनडीए का संदेश देने की कोशिश करेंगे. हालांकि यह रैली किस दिन होगी अभी इसकी तारीख नहीं है. लेकिन रैली को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हो चुकी है. जाहिर है बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंच से नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील करेंगे. यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि कभी नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिक बताकर साल 2005 से 2010 तक बिहार में एनडीए की ओर से प्रचार की सहमति देने वाले नीतीश कुमार मोदी के पक्ष में वोट मांगेंगे और उनकी उपलब्धि भी बताएंगे.