नितिन गडकरी बोले, वाहन स्क्रैप पॉलिसी से प्रदूषण कम होगा और ऑटो सेक्टर को होगा लाभ

  • 4:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 01, 2021
बजट पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि आज देश में एक करोड़ से पुराने वाहन हैं, जिनका प्रदूषण और लागत भी ज्यादा होता है. 15 दिन के भीतर वाहन स्क्रैप पॉलिसी (Vehicle Scrap Policy) सार्वजनिक हो जाएगी.नए वाहनों में उत्सर्जन मानक बेहतर होने के साथ प्रदूषण कम होगा. स्क्रैप में जो स्टील, एल्युमिनियम, रबर जो भी निकलेगा, उसका रिसाइकल होने से वाहन पुर्जों पर लागत कम होगी. गडकरी ने कहा कि सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला ऑटो सेक्टर का अगले साल टर्नओवर छह लाख करोड़ रुपये होगा. लीथियम ऑयन बैटरी का भी विकल्प तैयार हो रहा है.

संबंधित वीडियो