बजट पर नीति आय़ोग के सीईओ (NITI Aayog CEO AmitabhKant) अमिताभ कांत का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरा देश का फायदा होगा, इससे चुनावी राज्यों से कोई रिश्ता नहीं है. मेट्रो, रेल लाइन, पॉवर ग्रिड, सड़क समेत सभी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे से रोजगार बढ़ेंगे. LIC के आईपीओ पर कांत ने कहा कि विनिवेश सतत प्रक्रिया है और इससे उत्पादकता और कार्य क्षमता बेहतर होगी. किसान सम्मान (Farmers Scheme) और कई कृषि स्कीमों के बजट में कमी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रक्षा बजट पर सीईओ ने कहा कि हर क्षेत्र पर सार्वजनिक तौर पर बोलना जरूरी नहीं है. यह विकासोन्मुखी, प्रगतिशील बजट है.