Nirmala Sitharaman Exclusive: Internship मुद्दे पर Confusion को लेकर वित्त मंत्री: 'Budget से पहले ली Companies की सहमति'

  • 3:12
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2024

Nirmala Sitharaman On Internship: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sithraman) ने एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हाल ही में संसद में पेश किए गए बजट को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने राज्यों को अलॉट किए गए बजट और योजनाओं से लेकर किसानों और छात्रों को दिए जाने वाले इंटर्नशिप को लेकर विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में खासकर युवाओं के लिए पूरा पैकेज है. उनमें से एक इंटर्नशिप है, जो देश की टॉप 500 कंपनियों में दी जाएगी.

संबंधित वीडियो