निर्भया रेप मामले में सभी चार दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है. इस फैसले के बाद NDTV से खास बातचीत में निर्भया के पिता ने खुशी जताई है. निर्भया के पिता ने कहा कि इस फैसले से पूरा देश खुश होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में जल्द फैसला आ सके इसके लिए आगे लड़ाई लड़ी जाएगी.