दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को निर्भया गैंगरेप केस में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है. सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले निर्भया की मां ने दोषियों को मौत की सजा देने के लिए याचिका लगाई थी. उन्होंने मांग की थी कि सभी दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो. सुरक्षा की दृष्टि से दोषियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गई.