हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्या मामले को लेकर आज जो महापंचायत हुई, वह बेनतीजा रही है. आपस में ही कई लोगों ने झगड़ा कर लिया. कुछ लोग पत्थरबाजी में शामिल हो गए और पुलिस पर जमकर पथराव किया. अब 8 नवंबर को फिर मीटिंग होगी, उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. कुछ देर पहले पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज किया. कई उपद्रवी जो हाइवे दोबारा जाम करने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें हिरासत में लिया गया है.