आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए ने देशभर में 16 जगह छापेमारी की है. यह छापेमारी दिल्ली, यूपी और कुछ अन्य जगहों पर की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आईएस के नए आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल के 100 से ज्यादा लोग छापेमारी में शामिल हैं. एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 16 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. 'हरकत उल हर्ब इस्लाम' आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है. हालांकि, छापेमारी अभी भी जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी तड़के सुबह शुरू हुई. बताया जा रहा है कि दिल्ली के जाफराबाद और यूपी के अमरोहा के सैदपुर में छापेमारी जारी है.