मीठी नदी से मिला लैपटॉप और प्रिंटर सचिन वाजे का है, NIA के हाथ अहम सबूत

  • 4:57
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2021
मुकेश अंबानी बम धमकी और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता मिल रही है. एनआईए को मीठी नदी से कंप्यूटर और उससे जुड़े कुछ सामान मिले थे. कहा जा रहा है कि मीठी नदी से मिले लैपटॉप और प्रिंटर सचिन वाजे के थे. स्कॉर्पियो कार में मुकेश अंबानी के लिए जो धमकी भरा खत मिला था, वो भी इसी प्रिंटर से प्रिंट किया गया था, बता रहे हैं Sunil Singh...

संबंधित वीडियो