Neza Mela Controversy: नेजा मेले पर कहां कहां लग रहा है ग्रहण? | Sambhal | Khabron Ki Khabar

  • 15:38
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2025

Neza Mela Controversy: उत्तर प्रदेश में जहां 11वीं सदी के सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां पर संग्राम छिड़ा हुआ है। गाजी मियां को संभल के सांसद ने सूफी संत करार दिया तो इतिहासकारों ने भी बता दिया कि ये गलत है। गाजी का इतिहास मंदिर तोड़ने और अत्याचार करने का है जिसको महाराजा सुहेलदेव ने मारा था। ये मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि संभल के बाद भदोही में भी गाजी मियां के नाम पर होने वाले मेले को रोकने की मांग उठने लगी है। 

संबंधित वीडियो