पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए टिकट बंटवारे पर बीजेपी में मंथन चल रहा है. इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. जिसमें आज बंगाल में और असम के लिए उम्मीदवार तय किये जाएंगे. इस बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की लंबी बैठक हुई. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बंगाल बीजेपी अध्यक्ष, टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी समेत कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.