बिहार में जनता परिवार का तालमेल परवान चढ़ता नज़र क्यों नहीं आ रहा है। ये सवाल काफी बड़ा है कि तालमेल की हालत में मुखिया कौन होगा। जेडीयू नीतीश के नाम पर समझौता करने को तैयार नहीं है, आरजेडी इस सवाल को खुला रखना चाहती है। नीतीश कुमार और लालू यादव- दोनों किसी मतभेद से इनकार कर रहे हैं, लेकिन उनके सहयोगियों की भाषा मतभेद का ख़ुलासा कर रही है। जेडीयू कहती है कि नीतीश को नेता न मानने वाले बीजेपी के एजेंट हैं।