न्यूज प्वाइंट : दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच पुलिस पर मची खींचतान और बढ़ी

  • 33:03
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2015
जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कमान संभाली है तब से उसमें और दिल्ली पुलिस में ठनी हुई है। चाहे ACB का मामला हो या ट्रांसफर पोस्टिंग का या जगह-जगह पर तैनाती का। पुलिस पर बरसों से खींचतान चलती रही है, लेकिन आज की खींचतान इतनी तीखी है कि पार्टियों को ही नहीं शायद पुलिस को भी चुभ रही है।

संबंधित वीडियो