गोदावरी को 'दक्षिण की गंगा' कहा जाता है। बाकी नदियों की तरह गोदवारी की सफाई की भी लगातार अनदेखी होती रही है। महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी के किनारे से आज 'न्यूज प्वाइंट' के खास एपिसोड में यह जानने की कोशिश कि गोदावरी की सफाई का मुद्दा विधानसभा चुनाव में कितना महत्व रखता है...