न्‍यूज प्‍वाइंट : जेटली की नाक के नीचे घोटाला! AAP ने लगाए आरोप

  • 38:50
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2015
24 करोड़ के स्टेडियम का बजट 114 करोड़ कैसे हो गया? स्टेडियम के नाम पर लगे 57 करोड़ रुपये कहां गए? 16 कंपनियों को बिना काम के पैसे क्यों दिए गए? तीन कंपनियों को किस बात का 1.55 करोड़ का क़र्ज़ दिया गया? अरुण जेटली का नरेंद्र बत्रा से क्या रिश्ता है? ये सब के सब बेहद गंभीर किस्म के आरोप हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक अरुण जेटली 14 साल तक दिल्ली में क्रिकेट संभालने वाली संस्था डीडीसीए के अध्यक्ष रहे और ये तमाम घपले उनकी नाक के नीचे हुए तो ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि क्या इनमें जेटली की रजामंदी शामिल है?

संबंधित वीडियो