न्यूज@8: बेंगलुरु में बन रही मेट्रो का पिलर गिरा, हादसे में 2 लोगों की मौत | Read

  • 15:57
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2023

बेंगलुरु के नागवारा में मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक व्‍यक्ति घायल भी हुआ है. पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 45 पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया. इसकी चपेट में एक बाइक आ गई, जिसपर चार लोग सवार थे. बाइक पर लोहिथ उनकी पत्‍नी तेजस्विनी और उनके जुड़वा बच्‍चे थे. हादसे में तेजस्विनी और उनके बेटे विहान की मौत हो गई. वहीं, लोहिथ इस हादसे में घायल हो गए हैं.  

संबंधित वीडियो