Bigg Boss में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला छाए हुए हैं. शहनाज गिल किसी भी कीमत पर सिद्धार्थ का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं और अब तो उन्होंने खुलेआम सिद्धार्थ को धमकी भी दे डाली है. यही नहीं, शहनाज गिल के पापा भी बिग बॉस में करने जा रहे हैं एंट्री. लेकिन इस बीच सिद्धार्थ औ शहनाज की कहानी में आ गई है ये कंटेस्टेंट. गुंजन भारद्वाज से जानें बिग बॉस के लेटेस्ट अपडेट्स...