Pawan Singh vs Jyoti Singh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह एक बार फिर अपने निजी जीवन के विवाद को लेकर चर्चा में हैं. लखनऊ में पत्नी ज्योति सिंह के पुलिस की मौजूदगी में घर पहुंचने और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने हलचल मचा दी है. इस बीच, NDTV से बातचीत में ज्योति सिंह ने साफ कहा कि उनके कदम को “राजनीतिक छवि धूमिल करने” की साजिश बताना गलत है. उन्होंने कहा कि मैंने सालभर उस इलाके में मेहनत की है, अगर मैं चुनाव लड़ रही हूं तो उसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी की छवि खराब कर रही हूं. पवन जी चुनाव लड़ेंगे मैं अपनी तैयारी कर रही हूं. CJI Gavai Attacked: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील राकेश किशोर ने मंगलवार को बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. साथ ही उन्होंने वकालत का लाइसेंस रद्द किए जाने को 'तुगलकी फरमान' करार दिया. वकील राकेश किशोर ने इस घटना को ईश्वरीय कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ मेरे द्वारा नहीं किया गया, बल्कि परमात्मा ने मुझसे कराया. मेरा ऐसा करने का बिल्कुल भी मन नहीं था.