New Indian Law Rules: नए कानून लागू होने के बाद जानिए क्या-क्या बदला | Des Ki Baat | NDTV India

  • 17:33
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2024

 

New Indian Law Rules: सोमवार से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून (Three Criminal Law) लागू हो गए हैं. इसके साथ ही पुराने यानी कि औपनिवेशिक काल के कानूनों के तीन कानून खत्म कर दिए गए हैं. जिस आईपीसी और सीआरपीसी का जिक्र हम अक्सर सुनते आए हैं, वो भी अब इतिहास बन गई है. साथ ही आईईए को भी खत्म कर दिया गया है. आज से जो तीन क्रिमिनल लॉ लागू हुए हैं, वे भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS, भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) हैं. मतलब ये है कि आईपीसी की जगह BNS, सीआरपीसी की जगह BNSS और आईईए की जगह BSA ने ले ली है.

संबंधित वीडियो