New Criminal Laws: Women-Children से संबंधित अपराधों में सजा और सख्त | Indian Law | Neeta Ka Radar

  • 12:20
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2024

New Indian Law Rules: सोमवार यानि 1 जुलाई से भारत में नए आपराधिक कानून (Criminal Indian Laws) लागू हो गए हैं और इसी के साथ ही ब्रिटिश काल के आपराधिक कानून खत्म हो गए। 'भारतीय न्याय संहिता' यानि बीएनएस (Bhartiya Nyaya Sanhita) ने 163 साल पुराने भारतीय दंड संहिता यानि आईपीसी की जगह ले ली, 'भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता' यानि बीएनएसएस ने 126 साल पुराने आपराधिक प्रक्रिया संहिता यानि सीआरपीसी की जगह ले ली और 'भारतीय साक्ष्य अधिनियम' ने 151 साल पुराने भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ले ली। सरकार ने 'भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए, इन कानूनों की वकालत करते हुए जल्द से जल्द न्याय देने का वादा किया है।' लेकिन इन कानूनों ने नई बहस छेड़ दी है। विपक्ष का कहना है कि इस कानून को बिना किसी व्यापक चर्चा के लागू किया गया है।

संबंधित वीडियो