नेशनल रिपोर्टर : न खत्म होने वाला 16 दिसंबर

  • 13:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2016
एक लड़की दिल्ली में काम की तलाश में आती है, किसी दिल्ली वाले पर यक़ीन करके उसकी गाड़ी में बैठ जाती है और फिर उसके साथ बलात्कार हो जाता है। दिल्ली के मोतीबाग में 20 साल की लड़की के साथ एक गाड़ी में यही हुआ. मोतीबाग में एक अनजाने शख़्स ने रेप किया तो पश्चिमी दिल्ली में अपनों ने 16 साल की एक लड़की का भरोसा तार-तार किया. वो स्कूल के दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में थी. वहीं उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ. अब चाहें तो याद कर लें कि 16 सोलह दिसंबर है. चार साल पहले आज के दिन ही दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ वहशी सलूक हुआ था जिसकी चीखें पूरे देश में गूंजी थीं.

संबंधित वीडियो