Nepal Political Crisis: नेपाल में तीन दिन से चल रही हिंसा और बवाल के बीच एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। आंदोलनकारियों और युवाओं के गुस्से का मूल कारण अब साफ दिख रहा है। नेपाल के कई नेताओं के घरों से भारी मात्रा में नकदी और सोने का खजाना बरामद हुआ है। कुछ घरों से नोटों से भरी बोरियां मिली हैं, तो वहीं कई बड़े मंत्रियों के घरों से सोने का भंडार निकला है। यह भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के सबूत युवाओं के आक्रोश को और भी तेज कर रहे हैं। नेताओं के भागने के बाद उनके घरों पर छापेमारी की गई, जिससे यह घोटाला उजागर हुआ। इस वीडियो में हम आपको नेपाल की सियासत में हुए इस बड़े खुलासे और इसके पीछे के कारणों की पूरी कहानी बताएंगे, साथ ही जानेंगे कि अब आंदोलनकारियों का रुख किस दिशा में जा रहा है।