Nepal Protest: नेपाल में GEN-Z की टोली, सत्ता से बाहर ओली! | Social Media Ban

  • 42:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन तख्‍तापलट के बाद भी जारी हैं. इन प्रदर्शनों में मंगलवार को स्थिति और बिगड़ गई जब पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत राष्‍ट्रपति और करीब 15 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दे दिया. द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को नेपाल में जारी जेन-जी प्रदर्शन और हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारी मंगलवार को सिंह दरबार परिसर का पश्चिमी गेट घुसकर अंदर दाखिल हो गए. 

संबंधित वीडियो