Nepal Political Crisis: नेपाल इन दिनों जबरदस्त सियासी संकट और जन आंदोलन से गुज़र रहा है। देशभर में उथल-पुथल मची हुई है — युवा सड़कों पर हैं, सवाल सत्ता से है और मांग है बदलाव की। क्या नेपाल की जनता खासकर Gen-Z अब सत्ता परिवर्तन का कारण बनेगी? क्या वाकई एक नई राजनीतिक लहर नेपाल को दिशा देगी?