नेपाल- तिब्बत बॉर्डर पर उठा भूकंप बिहार तक महसूस हुआ.. बिहार की राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली जैसे जिले इसकी जद में आए..नेपाल तिब्बत में इसकी तीव्रता 7.1 बताई गई, जबकि बिहार में 5.3 की तीव्रता से झटके लगे..मगर भारत में सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी और आस-पास के इलाकों में इसका असर देखा गया..दिल्ली NCR में भी जब लोग सुबह-सुबह अपने ऑफिस के लिए तैयार होने लगे तो एकदम से धरती कांपने लगी.. हालांकि दिल्ली यूपी में लगे झटके इतने ज्यादा तेज नहीं थे जितने कि बिहार में महसूस हुए..