नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी का रिजल्ट (NEET Exam Result) जारी कर दिया है. इसके तहत शहर और केंद्रवार नतीजे जारी किए गए हैं. इन परिणामों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. एनडीटीवी ने उन तीन सेंटर्स के डाटा का आंकलन किया है, जहां पर गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायत मिली थी. इनमें बहादुरगढ़ का हरदयाल पब्लिक स्कूल, हजारीबाग का ओएसिस पब्लिक स्कूल और तीसरा गोधरा का झालाराम इंटरनेशनल स्कूल शामिल है. बहादुरगढ़ के स्कूल से सबसे ज्यादा टॉपर्स आए थे, जबकि जबकि ओएसिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी स्कूल के बाहर नीट का जला हुआ पेपर भी पाया गया था.