NEET Paper Leak: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से ठीक पहले जिस एक मुद्दे को लेकर सरकार सबसे ज़्यादा घिरी हुई है वो है नीट यूजी के पेपरों के लीक होने का मुद्दा... इस मुद्दे की जांच भी सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है... नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में सबसे ज़्यादा छात्र हिस्सा लेते हैं... और ये सिर्फ़ इस परीक्षा में बैठने वाले क़रीब 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल नहीं है बल्कि देश की परीक्षा प्रणाली पर भी इसने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं... इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नए महानिदेशक प्रदीप खरोला ने भी आज अपना पद संभाल लिया... और उनके सामने बड़ी चुनौती है... क्योंकि पेपर लीक मामले में एक के बाद एक रोज़ नए ख़ुलासे हो रहे हैं... बिहार में पेपर लीक घोटाले के अब तक के सबसे गंभीर सबूत मिले हैं... एनडीटीवी इंडिया को इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा की जा रही जांच की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है... इससे साफ़ पता चलता है कि एक अंतरराज्यीय गैंग ने पेपर लीक कराया और उसे बेचने के लिए छात्रों का इंतज़ाम भी किया...